फिरोजाबाद। मोहल्ला संत नगर सामुदायिक केंद्र पर महात्मा गांधी की पुण्यतिथि व महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष्य में एक जनवार्ता का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ स्वीप की ब्रांड एंबेस्डर कल्पना राजोरिया ने महात्मा गांधी, महाराणा प्रताप, डॉ भीमराव अंबेडकर, जवाहरलाल नेहरू की तस्वीरों पर माल्यार्पण कर किया।
कार्यक्रम में कल्पना राजौरिया ने लोगों को कई सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए आगामी चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए लोगों को जागरूक किया। जनवार्ता के बाद सभी को मतदान की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता रवि ने की। कार्यक्रम में सावित्री फाउंडेशन के निशांत गर्ग, श्रीकृष्ण चित्तौड़ी, भावना, गंगोत्री, नीरु, रामजीलाल, अनिल, राज कुमार, सुरेश आदि मौजूद रहे।
About Author
Post Views: 262