फिरोजाबाद। जिला विज्ञान क्लब के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत एक स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने पोस्टर के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया।
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत स्लोगन प्रतियोगिता जिला विज्ञान क्लब के जिला समन्वयक अश्वनी जैन के निर्देशन में आयोजित की गई जिसमें विद्यार्थियों ने अपने स्लोगन के माध्यम से मतदाता को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया है। विनय कुमार ने जन-जन की पुकार, वोट देना हमारा अधिकार, विशाल यादव ने जागो जागो रे मतदाता, तुम भारत के भाग्य विधाता, अमित कुमार ने युवा शक्ति के तीन काम शिक्षा, सेवा और मतदान, गोलू कुमार ने चुनाव है लोकतंत्र की एकता का आधार, निशांत कुमार ने नर हो या नारी, वोट देने के सभी अधिकारी, समीर खान ने वोट फॉर ए बेटर इंडिया, हिमांशी मिश्रा ने लोकतंत्र का यह आधार, वोट न जाए कोई बेकार, मैथली जैन ने पहले मतदान फिर जलपान आदि स्लोगन प्रस्तुत किए। उन्होंने विद्यार्थियों के कार्य की सराहना करते हुए जनपद के समस्त जनमानस से आह्वान किया कि सभी अपना मतदान अवश्य करें एवं जनपद फिरोजाबाद के मतदान प्रतिशत को शत प्रतिशत करने में एक दूसरे को जागरूक अवश्य करें।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh