फिरोजाबाद। थाना सिरसागंज क्षेत्र सौथरा चैराह इटावा मार्ग पर एक युवक ने अपने घर पर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
थाना सिरसागंज क्षेत्र सौथरा चैराहा इटावा मार्ग निवासी 28 वर्षीय नितिन कुमार पुत्र रामदास बघेल ने विगत रात्रि में अपने घर पर स्वंय को अकेला देख कमरे में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहंुची इलाका पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। उक्त घटना में क्षेत्राधिकारी सिरसागंज कमलेश कुमार ने बताया कि सौथरा चैराहा निवासी एक युवक ने स्वंय को फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली है। मौके पर पहुची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है, परिजनों ने किसी भी प्रकार की कोई तहरीर नही दी हैं, तहरीर आने पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जायेगी।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh