फिरोजाबाद। शनिवार को प्रमुख राजनीतिक दलों सहित नौ प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है। सुबह से ही जिला मुख्यालय पर प्रत्याशियों को आना-जाना शुरू हो गया। वहीं जिला मुख्यालय काफी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रहा।
शनिवार को सपा के टूंडला से राकेश बाबू, सिरसागंज से सर्वेश यादव एवं फिरोजाबाद सीट से सैफुर्रहमान उर्फ छुट्टन भाई, भाजपा के सिरसागंज प्रत्याशी एवं विधायक हरिओम यादव, जसराना से मानवेंद्र लोधी, कांग्रेस की सिरसागंज से प्रतिमा पाल के अलावा सदर से मूलचंद्र सेठ, जसराना से सुनील लोधी सहित नौ नामांकन दाखिल किए गए। प्रमुख प्रत्याशियों के नामांकन के चलते मुख्यालय पर काफी गहमा-गहमी रही। प्रत्याशी एवं उनके समर्थक कोविड गाइडलाइन का पालन करते दिखाई दिए। पुलिस व प्रशासन को ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी। इसके अलावा कांग्रेस के फिरोजाबाद सीट से प्रत्याशी संदीप तिवारी, बसपा से साजिया हसन, सिरसागंज विधानसभा से पंकज मिश्रा सहित कुल 13 नामंकन खरीदे गए।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh