बसपा से टिकट कटने से राठौर समाज में आक्रोश 31 को बबलू गोल्डी करेंगे अपना नामांकन
फिरोजाबाद जनपद में तृतीय चरण का मतदान 20 फरवरी को होगा जिसके लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है इस नामांकन प्रक्रिया के मध्य सियासी दलों द्वारा पूर्व में घोषित किए गए प्रत्याशियों के टिकट काटकर अन्य पार्टियों से शामिल हुए लोगों को टिकट देकर विधानसभा चुनाव लड़ाने की शुरू की गई प्रक्रिया भी जारी है

हाल ही में 2 दिन पूर्व बहुजन समाज पार्टी ने जनपद की पांचवा विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए थे जिनमें सदर विधानसभा सीट से बबलू गोल्डी को और सिरसागंज विधानसभा सीट से ठाकुर राघवेंद्र सिंह को पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया था लेकिन किन्ही कारणों बस बसपा सुप्रीमो ने उक्त दोनों का टिकट काटकर सदर सीट से हाल ही में सपा छोड़कर बसपा में शामिल हुए पूर्व विधायक अजीम भाई की पत्नी शाजिया बेगम और और सिरसागंज सीट से ठाकुर राघवेंद्र का टिकट काटकर पंकज मिश्रा को अपना प्रत्याशी बनाया है बसपा सुप्रीमो द्वारा उक्त दोनों का टिकट काटने को लेकर जहां क्षत्रिय समाज और राठौर समाज में आक्रोश व्याप्त हो गया है राठौर समाज के लोग गोल्डी का टिकट कटने के बाद लामबंद हो गए हैं और पूरे समाज में विधानसभा में अपनी शक्ति का प्रदर्शन करने के उद्देश्य से बबलू कुमार गोल्डी को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में सदर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ाने का फैसला ले लिया है जिसको लेकर अन्य सियासी दलों में विशेषकर भाजपा में खलबली मच गई है समाज के लोग गोल्डी का टिकट कटने के पीछे भाजपा का हाथ बता रहे हैं यहां तक की बसपा से टिकट कटने के बाद गोल्डी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि उनका टिकट कटवाने में सदर विधायक का हाथ है बबलू गोल्डी ने बताया कि वह सोमवार को अपना पर्चा दाखिल करेंगे गोल्डी को विधानसभा चुनाव जोर शोर से लड़ाने के उद्देश्य से राठौर समाज की बैठक बदस्तूर जारी है बैठकों में समाज के लोगों की काफी भीड़ खत्म होने के साथ अन्य समाज से जुड़े लोग भी गोल्डी का समर्थन करने को तैयार हैं

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh