जालौन। विधानसभा चुनाव में धन और बल का प्रयोग रोकने के लिए पुलिस टीम लगातार चेकिंग कर रही है, इसी क्रम में जालौन की डकोर कोतवाली पुलिस और एफएसटी टीम को संयुक्त रूप से बड़ी कामयाबी मिली है। दोनों टीमों ने संयुक्त रूप से चैकिंग करते समय एक स्कॉर्पियो कार से 55 लाख रुपए की नकदी बरामद की है। नगदी बरामद होने के बाद पुलिस टीम ने रुपये को जब्त कर लिया है साथ ही इनकम टैक्स विभाग को इसकी सूचना दे दी है। वही पुलिस और एफएसटी इस मामले की जांच में जुट गई है।
55 लाख रुपये की नकदी डकोर कोतवाली क्षेत्र के सोनू ढाबा के पास चल रही चेकिंग के दौरान बरामद हुई। बताया गया है कि एक ही स्कॉर्पियो कार यूपी 78 पीआर 4984 हमीरपुर जनपद के राठ की तरफ से आ रही थी, उस दौरान चेकिंग कर रही डकोर कोतवाली पुलिस और एफएसटी 219 की टीम ने स्कॉर्पियो कार को रोककर उसकी जांच की तो कार की डिग्गी में लाल और काले रंग का एक बैग दिखाई दिया, जिसको खोला तो उसमें 2 हजार और 5 सौ रुपये के नोट भरे हुए थे, जिसे देख पुलिस ने इस बैग को तत्काल अपने कब्जे में ले लिया साथ ही स्कॉर्पियो में सवार सभी लोगों को कार सहित कोतवाली ले आये और उनसे पूछताछ की कि यह रुपये कहा से लाया जा रहा है, लेकिन कोई भी व्यक्ति सही तरह से रुपए के बारे में जानकारी नहीं दे सका।

वहीं पुलिस ने स्कॉर्पियो सवार लोगों से नाम पूंछे तो कार चालक ने अपना नाम अद्यन अग्रवाल निवासी डायमंड अलवर रोड न्यू अलीपुर कोलकाता बताया। कार में सवार दो अन्य लोगों ने अपना नाम मुशीर निवासी कर्नलगंज कानपुर तथा अंकित निवासी नौबस्ता बताया। लेकिन उन्होंने कैश के बारे कोई भी सही जवाब नहीं दिया। जिस पर पुलिस और एफएसटी टीम ने रुपए को जब्त कर उच्च अधिकारियों को इसके बारे में सूचना दी। वही एफएससी टीम के हेड पीके तिवारी कैश लेकर मौके पर पहुंचे और उन्होंने इस मामले की जांच की तो पता चला कि यह रूपये खजुराहो प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का है जिसे जमा करने के लिए ले जाया जा रहा था जिसकी रसीद की कार चालक के पास थी लेकिन कार में सवार लोगों द्वारा सही उत्तर न दिए जाने पर इसे जप्त किया गया है साथ ही आयकर विभाग कानपुर को भी इस बारे में सूचना दे दी गई है।

About Author

Join us Our Social Media