फिरोजाबाद। आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत अवैध शराब के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्वयेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशलन नेतृत्व में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा विगत रात्रि में चैकिंग के दौरान श्रीराम गैस्ट हाउस के सामने सडक किनारे से अभियुक्त रॉकी पुत्र वीरेन्द्र निवासी जाहरवीर मन्दिर के पास नगला मिर्जा बडा थाना रामगढ को तीन प्लास्टिक की कैन में 20-20 ली. देशी शराब कुल 60 लीटर देशी शराब सहित गिरफ्तार किया गया है। वही थाना मक्खनपुर पुलिस टीम द्वारा दो अभियुक्तों को 1424 क्वार्टर अवैध देशी शराब व दो तमंचा, 4 जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। पुलिय ने बताया कि दोनों अभियुक्त थाना मक्खनपुर के हिस्ट्रीशीटर अपराधी हैं। जिन पर करीब आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे पंजीकृत है। मुखबिर की सूचना पर जेवड़ा तिराहा व नई बस्ती नवादा से दो अभियुक्तगण को देशी शराब के 1424 क्वार्टर देशी शराब (करीब 256 लीटर) 02 नाजायज तमंचा व कारतूस साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में जैकी उर्फ जयकेश पुत्र संतोष यादव निवासी जेवडा तिराहा थाना मक्खनपुर बताया गया। जिसके कब्जे से 810 पौआ देशी शराब फाईटर ब्राण्ड व एक तमंचा 315 वोर, 02 जिंदा कारतूस के बरामद हुआ। दूसरे ने अपना नाम सुनील कुमार पुत्र सुखबीर सिंह निवासी नई बस्ती नवादा थाना मक्खनपुर बताया। जिसके कव्जे से 614 पौआ देशी शराब व तमंचा देशी 12 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद हुए।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh