फिरोजाबाद। थाना नारखी के गांव रजवाई में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गयी। जिसके शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
थाना नारखी क्षेत्र गांव रजवाई निवासी 30 वर्षीय अंकित सिंह पुत्र रामगोपाल आज सुबह अपने घर से खेत पर टयूबैल चलाने गया था। उसी दौरान जोरदार करंट लगने से वह अचेत होकर जमीन पर गिर गया। जिसको देख पास खडा उसका भाई अंकुर बिना देर किये उपचार के लिए करंट से बचाकर सरकारी ट्रामा सेन्टर लेकर पहंुचा। जहाॅ तैनात चिकित्सक ने अंकित को मृत घोषित कर दिया। भाई की मौत के बाद अकुश का रो-रोकर बुरा हाल था। सूचना पर परिवार के अन्य लोग भी जिला अस्पताल पहुंचे गये। पुलिस सूचना के बाद मृतक के शव का पोस्टमार्टम किया गया।
About Author
Post Views: 217