महात्मा गांधी बालिका विद्यालय में मतदान कार्मिकों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी महोदय ने यह आव्हान किया कि आप को जो उत्तरदायित्व सोते गए हैं उनका निर्वहन निष्पक्षता के साथ करें जो प्रशिक्षण आपको प्रदान किया जा रहा है वह अत्यंत महत्वपूर्ण है पीठासीन अधिकारी की जिम्मेदारी है कि वह अपनी मतदान टोली के साथ निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुक्रम में निर्वाचन संपन्न कराया मतदान कार्मिक के लिए मत देय स्थलों पर पर्याप्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं समय से दिखावटी मतदान कराया जाए और समय से ही मतदान प्रारंभ कराया जाए सभागार में पीपीटी के माध्यम से सहायक निदेशक मत्स्य एवं अशोक अनुरागी अश्वनी जैन चुनाव की बारीकियों को समझाया गया शर्मा जी ने बताया कि इस बार मतगणना स्थल पर जो कर्मचारी सामान प्राप्त करने के लिए नियुक्त होंगे उन्हें भी प्रशिक्षित किया जाएगा जिलाधिकारी महोदय ने अनुपस्थित कर्मचारियों के संदर्भ में कड़े निर्देश दिए हैं कि कोई भी कर्मचारी अनुपस्थित रहेगा तो उसके विरुद्ध f.i.r. कराई जाएगी मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने आह्वान किया कि जो कर्मचारी प्रशिक्षण से वंचित रह गए हैं वह तत्काल एमजी कॉलेज आकर प्रशिक्षण प्राप्त कर लें अन्यथा की स्थिति में उन कर्मचारियों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कराने के आदेश निर्गत कर दिए जाएंगे मुख्य विकास अधिकारी महोदय निरंतर अनुपस्थित कर्मचारियों के लिए कड़ी कार्रवाई करेंगे