फिराजाबाद। जननायक कर्पूरी ठाकुर का 98 वां जन्म जयंती समारोह एक्सट्रीम कोचिंग क्लासेस, बछगाँव चैराहा पर मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेठ त्रमोहन लाल ने की। संतोष कुमार सैन व मुकेश धामा ने जननायक की जीवन शैली पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पिछड़ों, दलितों, शोषितों के एक मात्र मसीहा जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म 24 जनवरी 1924 को हुआ था। जिन्होंने देश में सबसे पहले पिछड़ों को 36 प्रतिशत आरक्षण देने का काम किया। उनकी ईमानदारी की जितनी भी तारीफ की जाए वो आज भी कम है। वह एक बार उप मुख्यमंत्री व दो बार मुख्यमंत्री रहे। लेकिन फिर भी उनके पास रहने के लिए घर नही था। कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न नवाजा जाएं। कार्यक्रम में सुशील प्रधान, जयवीर सविता, महेश सविता, राकेश सविता, राहुल नंदवशी, रामवीर फौजी, अजीत ठाकुर, हर्देश मास्टर, राहुल सविता, संदीप कुमार, पंकज सविता, केशव सविता, दिनेश आदि मौजूद रहे।