फिरोजाबाद। थाना खैरगढ़ क्षेत्र हाथवंत के समीप कुबेरपुर गांव पर सड़क किनारे खडी एक महिला को बाइक सवार ने रौंद दिया। जिससे उसकी मौत हो गयी। जिसके शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया।
थाना खैरगढ़ क्षेत्र हाथवंत के समीप कुबेरपुर गांव पर सड़क के किनारे गोबर थापने आयी गांव कि ही 30 वर्षीय शाीला देवी नामक महिला को तेज व लापरवाही से आ रहे बाइक सवार ने रांैद दिया। जिससे महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। जिसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया।
About Author
Post Views: 214