फिरोजाबाद। थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान एक अभियुक्त को अवैध 40 लीटर शराब सहित गिरफ्तार किया।
थाना उत्तर प्रभारी संजीव कुमार दुबे ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत रखते हुए अवैध शराब के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति, वाहन चैंकिंग के दौरान अभियुक्त अविनाश पुत्र स्व. चन्द्रशेखर नि. टापाकला सत्यनगर की पुलिया के पास बीरी सिंह प्रधान के घर के सामने थाना उत्तर को दो प्लास्टिक की कैन में 20-20 लीटर देशी शराब सहित नगला भाऊ रोड पर मीट खोखे की आड में भट्टे के सामने सडक किनारे से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार दुबे थाना उत्तर, उ.नि. उत्तम चैहान थाना चैकी प्रभारी आगरा गेट थाना उत्तर आदि रहे। वही दूसरी घटना में थाना पचोखरा पुलिस टीम द्वारा दो अभियुक्तगण पप्पू पुत्र दुर्गा प्रसाद निवासी ग्राम तारा नगर थाना पचोखरा उम्र करीव 50 वर्ष, सचिन दीक्षित पुत्र राजेश दीक्षित निवासी ग्राम नगला सूरज थान पचोखरा को अवैध यूरिया निर्मित 16.35 लीटर शराब व 27 ढक्कन विभिन्न ब्रांड विदेशी मदिरा व 08 शीशी खाली विभिन्न ब्राड विदेशी मदिरा यूरिया व 01 शीशी मे रंग युक्त तरल पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया गया है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh