फिरोजाबाद। रिजर्व पुलिस लाइन में 73 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार द्वारा ध्वजारोहण कर सलामी ग्रहण की गयी। इसके पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा परेड़ का निरीक्षण किया गया।
बुधवार को पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस पर परेड क अलावा स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा देश भक्ति से ओत-प्रोत गीतों पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर आंगुतको का मन मोह लिया। बच्चों द्वारा जय हो-जय हो, देवा ओ देवा, श्री गणेशा, इंडिया वाले आदि गीतो पर शानदार प्रस्तुतियां दी गई। इससे पूर्व जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने अपर पुलिस अधीक्षक नगर व ग्रामीण, समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त थाना प्रभारी, थानाध्यक्ष एवं समस्त अधिकारी व कर्मचारीगणों को गणतंत्र दिवस के रूप में शपथ दिलायी कि हम भारत के लोग, भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न, समाजवादी, पथ-निरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिये तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याया, विचार अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त करने के लिये, तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखण्डता सुनिश्चित करने वाली बन्धुता बढाने के लिये दृढ संकल्प होकर एतद् द्वार इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं। तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा समाज में सहयोग, सौहार्द एवं शांति व्यवस्था में सहयोग करने वाले आमजन को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही जनपद पुलिस में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

About Author

Join us Our Social Media