फिरोजाबाद। जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने 73 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रातः 8.30 बजे कलैक्ट्रेट कार्यालय पर ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर भारतीय गणतंत्र के संकल्प की सभी अधिकारी व कर्मचारियों को शपथ दिलायी।
उन्होने कहा कि हमारे देशभक्तों तथा अमर बलिदानियों ने जीवनभर संघर्ष कर जो स्वाधीनता हासिल की है, वह अमूल्य है और उसकी रक्षा का अग्रैत्तर दायित्व हमारे और नयी पीढी के उपर है। उन्होंने कलेक्ट्रेट के सभी अधिकारियों तथा पटल सहायकों से अपेक्षा की है कि हम सभी अपने कर्तव्यों व दायित्वों का शत-प्रतिशत पालन करके अपनी अच्छी भूमिका निभाऐं और अपने कार्यों को विधिवत करें। उन्होंने कहा कि यह हमारा देश विविधताओं का देश है। इसकी खूबसूरती को बरकरार रखें। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सैनानी की बेवा जय देवी को शाल ओढ़ाकर माला पहनाकर सम्मानित किया गया। हर्षवर्द्धन को उसकी कविता पढ़ने पर उसे प्रोत्साहित व पुरुस्कृत किया। साथ ही कलेक्ट्रेट पर आए तमाम गरीबों, असहाय, निर्धनों को कम्बल वितरित किए गए। अपर जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि हम 73 वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि सामाजिक, आर्थिक, स्वतंत्रता की बात संविधान में की गई है। उप जिलाधिकारी डा. बुशरा बनो ने ऐतिहासिक वर्णन करते हुए कहा कि 26 जनवरी को संविधान लागू हुआ हमे गणतंत्र दिवस को अक्षुण्य रखना है। इस अवसर पर वरिष्ठ कोषाधिकारी अनुराग श्रीवास्तव, जिला पूर्ति अधिकारी स्वीटी सिंह सहित सभी अधिकारी व कर्मचारी एवं सभी पटल सहायक आदि उपस्थित रहे।