फिरोजाबाद/27 जनवरी/सू0वि0

जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने जनपद के सभी पेैट्रॉल पम्प स्वामियों के साथ बैठक कर निर्वाचन कार्य के लिए ईंधन रिजर्व रखने के दिए निर्देश।

सभी पैट्रॉल पम्पों पर 2000 ली0 पैट्रॉल व 5000 ली0 डीजल एवं 1500 किग्रा0 सी0एन0जी0 का स्टॉक मतगणना समाप्ति तक रहें उपलब्ध।-डीएम

जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार की अध्यक्षता में गुरूवार को कलैक्ट्रेट सभागार में जनपद के सभी पेैट्रॉल पम्प स्वामियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें सभी पेैट्रॉल पम्प स्वामियों को कडे़ निर्देश देतेे हुए कहा कि वह अपनी पैट्रॉल पम्प पर निर्वाचन के लिए 2000 ली0 पैट्रॉल व 5000 ली0 डीजल एवं 1500 किग्रा0 सी0एन0जी0 का स्टॉक मतगणना समाप्ति तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध रखेें। उन्होने कहा कि इसी प्र्रकार से सभी पैट्रॉल पम्प मैनेजर 200 पर्ची के वाउचर कूपन जिला पूर्ति अधिकारी को उपलब्ध कराएगें। कुछ पैट्रॉल पम्प स्वामियों ने पिछला बकाया भुगतान न होने की शिकायत की जिस पर उन्होने डीएसओ को निर्देश दिए कि जिन लोगों का भुगतान नही हुआ है उन लोगों का भुगतान कराने की कार्यवाही करें। उन्होने निर्देश दिए कि निर्वाचन समाप्ति के बाद वह अपने बिल के साथ कूपन बुक व कैंसिल चैक लगाकर ई मेल आईडी सहित निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराए ताकि भुगतान कर उनकी ई मेल आईडी पर अवगत कराया जा सके।
बैठक के दौरान रिफलिंग पैट्रॉलियम एशोसिएशन के जिलाध्यक्ष राजकुमार गुप्ता ने अपनी कुछ समस्याओं को रखते हुए बताया कि पैट्रॉल पम्प के नकदी को जमा कराने के लिए उन्हे वाहन पास दिए जाए। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी अभिषेेक कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी डा बूशरा बानो, जिला पूर्ति अधिकारी स्वीटी सिंह, एआरओ सतीश चंद्र सहित पैट्रॉल पम्प स्वामी व अधिकारी एवं कर्मचारी आदि उपस्थित रहें।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh