फिरोजाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र रामलीला चौराहे पर नशे में धुत एक वैगनार कार सवार ने दो दुकानों को उडा दिया तो कुछ हथठेलो में टक्कर मार उनके पलट जाने से उनका भी नुकसान कर दिया। कार चालक को थाना पुलिस ने पकड़ लिया। बताते चलें कि थाना उत्तर क्षेत्र रामलीला चैराहे पर एक कार चालक ने तेज रफतार में अपनी कार दौडा दी और कार दौडाते हुये दो दुकानों को उडाने के साथ ही हथठेल वालों के ठेले तक पलट दिये, एक व्यक्ति भी चोटिल हो गया। दुकानदारों का एक से डेढ़ लाख का नुकसान बताया जा रहा है।

फिलहाल मौके पर पहुंची थाना उत्तर की चौकी पुलिस ने उक्त नशे में धुत कार चालक को हिरासत में ले लिया, बताया गया कि उसने गांधी पार्क चैराहा पर भी ट्रक में टक्कर मार दी होती वहां भी बाल बाल बचा। जिसका नाम हिमांशु बताया गया है। एसपी सिटी मुकेश चन्द्र मिश्रा ने मामले में बताया कि एक कार चालक नशे में बिटारा कार चला रहा था रामलीला चौराहे पर टक्कर मार हादसा कर दिया पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए उसे गिरफ्तारकर।लिया है बाकी जो घायल हैं उनको इलाज के लिए भेजा है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh