फिरोजाबाद। महात्मा गंाधी बालिका इंटर काॅलेज में कार्मिकों के चल रहे प्रशिक्षण का जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होने प्रशिक्षण कर रहे कार्मिंकों से चुनाव के दौरान उनकी परेशानियांे को जाना। जिलाधिकारी को कुछ कार्मिकांे ने बताया कि मतदान समाप्ति के बाद मण्डी समिति शिकोहाबाद में ईवीएम व वीवीपैट जमा करने में देर रात्रि हो जाती है और उसके बाद वहां सेे उन्हे घर तक जाने की कोई सुविधा उपलब्ध नही होती है। इसको जिलाधिकारी ने गम्भीरता से लेते हुए चुनाव में लगे सभी कार्मिकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि वीवीपैट जमा करने के उपरांत उन्हे रात्रि मेें घर तक छोडने की व्यवस्था कराई जाएगी। इसके लिए उन्होने मौके पर ही कार्मिक प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ एवं सहायक कार्मिक प्रभारी अधिकारी मत्स्य अधिकारी श्री किशन शर्मा को निर्देश दिए कि वह ईवीएम जमा करने के उपरांत कार्मिकों को घर तक छोडने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। प्रशिक्षण के दौरान उन्होने कार्मिंकांे से कोविड-19 टीकाकरण के बारे में भी जाना और स्पष्ट निर्देश दिए कि अनिवार्य रूप से कोविड-19 की दोनो डोज एवं समयावद्धि 9 माह पूर्ण करने वाले बूस्टर डोज भी लें। प्रशिक्षण के दिन 1200 पीठासीन अधिकारियों को प्रशिक्षण में उपस्थित होना था जिसमें से 164 पीठासीन अधिकारी अनुपस्थित रहे हैं। अनुपस्थित पीठासीन अधिकारियों को चेतावनी दी है कि वह 27 जनवरी को होने वाले प्रशिक्षण में प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु अपनी उपस्थिति एमजी कॉलेज के कक्ष संख्या 21, 22 व 23 में उपस्थित हों। यदि 27 जनवरी को भी वह अनुपस्थित रहते हैं तो उनके विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की संगत धाराओं के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज कराते हुए विभागीय कार्यवाही की जायेगी। इसके अतिरिक्त प्रशिक्षण केन्द्र पर कोरोना से बचाव हेतु जिला आयुर्वेद अधिकारी एवं उनकी टीम द्वारा आरोग्य किट का वितरण भी कार्मिकों को किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़, मत्स्य अधिकारी श्रीकिशन शर्मा सहित प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले कार्मिक उपस्थित रहें।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh