फिरोजाबाद। गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क है। नगर की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। प्रमुख स्थानों के साथ सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। हाईवे पर चार पहिया वाहनों को भी चेक किया।
गणतंत्र दिवस बुधवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने मंगलवार शहर की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी। थाना उत्तर, दक्षिण, रामगढ़, रसूलपुर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलर्ट दिखाई दी। पुलिस कोविड गाइडलाइन का भी सख्ती से पालन पुलिस कराती दिखाई दी। नालबंद चैराहा और सुभाष तिराहा के साथ नगला बरी और जाटवपुरी चैराहा के साथ आसफाबाद चैराहा पर भी पुलिस बल तैनात दिखाई दिया। वाहनों की डिग्गी खुलवा कर चेक किया। संदिग्ध लोगों की तलाशी ली गई। पुलिस की सतर्कता देख वाहन स्वामी अचरज में रहे। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जीआरपी प्रभारी प्रमोद कुमार और आरपीएफ प्रभारी दिनेश चंद्र शर्मा के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन और रेलवे परिसर में चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस ने यात्रियों के सामान की तलाशी ली। ट्रेनों में यात्रियों को चेक किया। आरक्षण टिकट बुक कराने पहुंचे लोगों को चेक करने के साथ ही पार्किंग स्थल को भी चेक किया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार