फिरोजाबाद। जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी सुर्यपाल गंगवार के निर्देशन में पूरे जनपदभर में स्कूल, काॅलेज, महाविद्यालयों व सभी सरकारी कार्यालयों आदि स्थानों पर बारहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस को पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। जिलाधिकारी ने स्वंय कलैक्ट्रेट सभागार में प्रातः 11 बजे अधिकारियों व कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलाकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया।
उन्होने खडे़ होकर सभी को मतदाता शपथ दिलाते हुए कहा कि “हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार