टूंडला। फिरोजाबाद से टूंडला की तरफ जा रही वैगनआर कार संख्या यूपी 83-8बी 0857 में उसायनी एफ एस कॉलेज के पास पीछे से आ रहे टैंकर संख्या यूपी 83 एटी 3075 के चालक ने कार में तेजी से व लापरवाही से चलाते हुए पीछे से टक्कर मार दी। कार डिवाइडर से टकराकर दो बार पलट गई कार सवार ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन आगरा मंडल के संगठन मंत्री क्षेत्रपाल सिंह पुत्र असरपीलाल निवासी फरिहा के गंभीर चोटें आई और कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। टैंकर चालक मौके से भाग गया किसी तरह घायल कार सवार क्षेत्रपाल सिंह ने अपने आप को संभालते हुए सूचना थाना टूंडला को दी। और उक्त टैंकर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। थाना टूंडला पुलिस ने कार्यवाही करते हुए घायल कार सवार क्षेत्रपाल सिंह का मेडिकल मुआयना सीएचसी टूंडला में कराया और उक्त टैंकर की तलाश में जुट गई।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh