फिरोजाबाद। विधानसभा निर्वाचन-2022 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु नवागत जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी सूर्यपाल गंगवार की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में निर्वाचन कार्य के लिए तैनात किए गए प्रभारी, सहायक प्रभारी व नोडल अधिकारियों के साथ चुनाव की तैयारियों को लेकर एक आवश्यक बैठक आयोजित की गयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी को निर्वाचन की संवेदनशीलता व कार्यों में तत्परता का महत्व को बताते हुए कहा कि चुनाव का कार्य विशेष प्रमुखता का कार्य होता है, जो समयबद्धता के अंतर्गत करना होता है, जिसको ध्यान में रखते हुए सभी प्रभारी अधिकारी व नोडल अधिकारी प्रत्येक बिंदु पर गहराई से तैयारी कर लें और अपनी पूरी योग्यता, अनुभव के साथ कार्य योजना को बारीखी के साथ अंजाम दें।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से कहा कि प्रत्येक निर्वाचन एक नया चैलेंज होता है, इसलिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए जा रहें निर्देशों का भलि-भांति अध्ययन करते रहंे। उन्होने कहा कि निर्वाचन कार्य में तकनीक का भरपूर उपयोग करते हुए जिलें का एक यूटयूब चैनल बनाया जाए, जिस पर निर्वाचन प्रक्रिया व ट्रैनिंग से सम्बन्धित सामग्री का वीडीयो बनाकर कार्मिकांें के लिए अपलोड किया जाए। इसी प्रकार से निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देशों व गाइडलाइन्स आदि का पीडीएफ यूटयूब चैनल पर शेयर किया जाए। उन्होने कहा कि पुलिस लाइन से पोलिंग पार्टियों की रवानगी का ले आउट बनाकर सभी सम्बन्धित कार्मिकों को उपलब्ध करा दिया जाए ताकि पोलिंग पार्टी रवानगी के दौरान किसी को अपने पार्टी के सदस्यों को मिलने, निर्वाचन सामग्री, डिकोडिंग स्लीप व वाहन आदि को मिलने में कोई असुविधा न हो। उन्होने कहा कि प्रत्येक छोटी-छोटी बातों पर विशेष ध्यान देते हुए समय रहते हुए उनका निदान कर लें। उन्होने सभी एसडीएम से पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा करते हुए वोटर लिस्ट की जानकारी प्राप्त की, जिसमें उन्होने पूछा कि कितने वोट किन कारणों से काटें गए है, उसका पूरा विवरण विधान सभावार समीक्षात्मक रूप से जाना।
उन्होने एआरटीओ व डीआईओएस को निर्देश दिए कि वह सभी स्कूली बसों को अनिवार्य रूप से फिटनैस करा लें इसके लिए वह आज ही आॅनलाइन एप्लाई कराऐं और एक अभियान चलाकर स्कूल से सम्बद्ध सभी बसों की फीटनैस तत्काल कराऐं। उन्होने कहा कि पैट्राॅल पम्प पर मिलने वाले ईंधन के लिए बडे़ वाहन एवं छोटे वाहन की अलग-अलग व्यवस्था करा ली जाए, ताकि ईंधन प्राप्त करने में किसी भी वाहन, ड्राइवर को असुविधा न हो। उन्होने जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को निर्देश दिए कि वह मतदाता जागरूकता अभियान को जनपद में तेजी से चलाए और इसमें डिग्री काॅलेज के छात्र-छात्राओं को बढ चढकर प्रतिभाग कराएं। उन्होने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद के सभी मतदान केंद्रांें पर शौचालय की साफ-सफाई सहित सभी आवश्यक सुविधाऐ कल शाम तक पूर्ण हो जानी चाहिए, इन सभी व्यवस्थाओं को वह स्वंय मतदान केंद्रांे का भ्रमण कर भौतिक सत्यापन करेंगे। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी अंजली अग्रवाल, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी एके दीक्षित, मुख्य चिकित्साधिकारी डा दिनेश प्रेमी सहित सभी नोडल व प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी आदि उपस्थित रहें।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh