सिरसागंज। इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी की शाखा फिरोजाबाद के तत्वावधान में तहसील सिरसागंज में कुलभूषण आर्य इंटर कॉलेज, मलापुर धातरी में निर्धन एवं असहाय व्यक्तियों को वाईस चेयरमैन रेडक्रॉस सोसाइटी रत्नेश कुलश्रेष्ठ के संयोजन में किया गया। कार्यक्रम में रेडक्रॉस सोसायटी के आजीवन सदस्य सीताराम शर्मा, सरोज शर्मा, अश्वनी कुमार जैन, वाईस चेयरमैन रत्नेश कुलश्रेष्ठ, ग्राम प्रधान मलापुर कात यादव के साथ प्रधानाचार्या कीर्ति कुलश्रेष्ठ ने विभिन्न गाँव के निर्धन एवं असहाय व्यक्तियों को कम्बल वितरित किए गए। इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के आजीवन सदस्य अश्वनी कुमार जैन ने रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यों की जानकारी प्रदान करते हुए प्रत्येक सभव मद्द एवं सहयोग की बात कही। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के सामाजिक कार्यों को अनवरत रूप से करने के लिए सभी को अग्रसर रहना चाहिये। रत्नेश कुलश्रेष्ठ ने सभी जनमानस को रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा किए जा रहे अन्य कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की। इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी फिरोजाबाद के चेयरमैन बद्री विशाल माथुर व कीर्ति कुलश्रेष्ठ ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन सुनील कुमार ने किया। कार्यक्रम में आकाश कुमार, सुनील कुमार, आकाश, चंदा, रागिनी, विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh