बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अन्तर्गत भारत सरकार के निर्देशानुसार जिलाधिकारी महोदय फिरोजाबाद के निर्देशन में सीमा मौर्या जिला प्र्रोबेशन अधिकारी के द्वारा आज दिनांक 24.01.2022 को ‘‘राष्ट्रीय बालिका दिवस‘‘ के अवसर पर वर्चुअल मीट/ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन महिला कल्याण विभाग फिरोजाबाद द्वारा किया गया, जिसके अन्तर्गत श्रीमती माताप्रसाद कलावती देवी इण्टर कॉलेज जिला फिरोजाबाद की बालिकाओं द्वारा ऑनलाइन स्लोगन, कविता, स्टोरी, पोस्टर मेंकिग प्रतियोगिता की प्रस्तुतियॉ दी गयी एवं दर्प फाउण्डेशन(एन.जी.ओ.) फिरोजाबाद द्वारा मासिक धर्म स्वच्छता एवं स्वास्थ्य जैसे संवेदनशील विषयो पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ/संचालन सुश्री अनम आकाशा महिला कल्याण अधिकारी द्वारा किया गया। श्रीमती संध्या एवं मोहिनी शर्मा द्वारा बालिकाओं को सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु शारीरिक एवं मानसिक संवेदीकरण कर समस्त बालिका/महिला सम्बन्धी योजनाएं व हेल्पलाइन नंम्बर की जानकारी देकर जागरूक किया गया। विद्यालय से जुड़ी निम्न बालिकाएं- कु0 सीया, दिव्यांजली, तनीशा गुप्ता, दीक्षा यादव, इशिका गुप्ता, अनुषप्रिया द्वारा स्लोगन य कु0 दिव्या पालीवाल, वंशिका श्रीवास्तव, नंदनी शर्मा, अंशिका अग्रवाल, विंसी द्वारा कहानियॉ य कु0 राखी तिवारी, कनक अग्रवाल, कांक्षी अग्रवाल, कशिश द्वारा पोस्टर मेंकिग य कु0 कनिष्का गुप्ता द्वारा कविता सुनाकर प्रतियोगिता में भाग लिया गया साथ ही श्री अजय कुमार मिश्रा अध्यापक द्वारा ‘‘तू ही मेरा गुरूर तू ही मेरा प्यार है, तू ही मेरी ताकत जिस पर हमें ऐतबार है, तेरे बिना मेरी बेटी, अधूरा मेरा संसार है‘‘ पंक्तियों द्वारा बालिकाओं को प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम का समापन सीमा मौर्या , जिला प्रोबेशन अधिकारी की अध्यक्षता में किया गया जिसके अन्तर्गत जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा बालिकाओं के गिरते हुये लिंगानुपात पर विस्तार से संवेदीकरण किया गया साथ ही वर्चुअल मीट/ऑनलाइन वेबिनार में समस्त प्रतिभागियों को विस्तार से चर्चा की गयी कि ‘‘किस तरह शहरी क्षेत्रों से निकलकर ग्राम स्तर पर भी बेटियों/महिलाओं को जागरूक‘‘ किया जा सके। कार्यक्रम में सीमा मौर्या जिला प्रोबेशन अधिकारी, अनम अकाशा महिला कल्याण अधिकारी, मोहिनी शर्मा और श्रीमती संध्या जिला समन्वयक, श्रीमती फिरदौस अन्जुम एवं श्रीमती ललिता बाल कल्याण समिति सदस्य, श्री वैभव अग्रवाल और सुश्री ज्योति गुप्ता दर्प फाउण्डेशन (एन.जी.ओ.), श्री अजय कुमार मिश्रा अध्यापक एवं विद्यालय की बालिकाएं उपस्थित रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh