जनपद फिरोजाबाद में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत डीआईओएस बालमुकुंद प्रसाद व बीएसए अंजलि अग्रवाल के निर्देशन में सोमवार को ई.एल.सी के सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा ने वर्चुअल वेबीनार के माध्यम से छात्र-छात्राओं से चुनावी पाठशाला का आयोजन किया। 20 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान कराने के लिए विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, अध्यापक,अध्यापकों द्वारा मतदाताओं को निरंतर जागरूक किया जा रहा है। ई.एल.सी के सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा ने छात्र छात्राओं को बताया कि जिन विद्यार्थियों ने मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा लिया है वह विद्यार्थी जागरूक होकर मत का प्रयोग करें। तथा अपने परिवार वालों को भी 20 फरवरी को बूथ तक लेकर जाएं एवं उनसे मतदान अवश्य कराएं।हिमांशु शर्मा ने बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विद्यालयों में सहभागिता चुनावी पाठशाला का आयोजन भी किया गया है। मतदान के प्रयोग से कर्मठ ईमानदार एवं राष्ट्र हित में कार्य करने वाले व्यक्ति का करें चुनाव। सहभागिता चुनावी पाठशाला का आयोजन जनपद के ज्यादातर विद्यालयों में किया जा चुका है। चुनावी पाठशाला में क्षेत्र के युवा एवं महिला मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया गया कि अपना मतदान निर्भीक एवं निष्पक्ष होकर अवश्य करें जिससे निष्पक्ष चुनाव हो सके हम अपने मतदान के प्रयोग से कर्मठ,ईमानदार एवं राष्ट्रहित में कार्य करने वाले व्यक्ति का चुनाव कर सकते हैं। चुनावी पाठशाला में छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को जागरूक किया गया कि हम भारत के नागरिक हैं और भारत के नागरिक होने के नाते मतदान देना हमारा अधिकार है अपने अधिकार का प्रयोग करना हमारा परम कर्तव्य है हमें अपने मत का प्रयोग राष्ट्र चलाने वाले देश का विकास करने वाले व्यक्ति के चुनाव में करना चाहिए जिससे हमारे देश का विकास हो सके देश के विकास के साथ ही भारत के प्रत्येक नागरिक का विकास जुड़ा हुआ है चुनावी पाठशाला में मतदाताओं को भारत निर्वाचन आयोग के वोटर हेल्पलाइन एप के बारे में भी जानकारी दी गई मतदाता वोटर हेल्पलाइन एप को अपने मोबाइल फोन में पर डाउनलोड कर सकता है एवं मतदान से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकता है। और बताया कि जनपद स्तर पर एक्टिविटी के माध्यम से मतदाताओं की शत-प्रतिशत मतदान में भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए स्लोगन, पोस्टर,रंगोली,मेहंदी,भाषण, चुनावी पाठशाला,जागरूकता रैलियां,मोटरसाइकिल एवं साइकिल रैली,मशाल जुलूस, चुनावीचर्चा,ऑनलाइन पोस्टर प्रतियोगिता,वाद-विवाद प्रतियोगिता,मानव श्रृंखला, संगोष्ठी एवं मतदाता कैंप,निबंध प्रतियोगिता,कविता,लेखन पत्र एवं विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में जुड़े सभी विद्यार्थी एवं अभिभावको ने वादा भी किया कि हम सभी अपने अपने मत का प्रयोग जरूर करेंगे। 25 जनवरी को मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में शपथ भी लेंगे।