थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा यूपी टैट परीक्षा में साल्वर बैठाने वाले गैंग के 08 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 08 अदद मोबाइल फोन, 2320 रूपये नगद, 05 आधार कार्ड, शिक्षक पात्रता परीक्षा के प्रवेश पत्र की छायाप्रतियां07 अदद, 01 पेन कार्ड बरामद ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के आदेश पत्रांक. व0/अ0पु0अ0न0 (UP TET डियुटी)/ 2021, दिनांक-23.01.2022 के अनुपालन में अपर पुलिस अधिक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के कुशल नेतृत्व में दिनांक 23.01.2022 को थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम व सर्विलांस टीम द्वारा यूपी टैट परीक्षा की प्रथम पाली में परीक्षा केन्द्र पुरातन सरस्वती इण्टर कालेज , गार्डियन इण्टर कालेज व सेन्ट डोमनिक सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल भूडा नहर शिकोहाबाद पर परीक्षा में साल्वर बैठाकर परीक्षा दिलाने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए एटा रोड चौराहा, बस स्टैण्ड शिकोहाबाद व सेन्ट डोमनिक सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल भूडा नहर शिकोहाबाद से साल्वर गैंग के 08 सदस्यों 1.चन्द्रपाल सिंह, 2.राकेश कुमार, 3.लव कुमार यादव, 4.सतीश राजपूत, 5.गौरव यादव, 6.राहुल कुमार, 7.जयप्रकाश उर्फ जे0पी0 यादव व 8. अतुल कुमार को गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तों के कब्जे से 08 अदद मोबाइल फोन, 2320 रूपये नगद, 05 आधार कार्ड, शिक्षक पात्रता परीक्षा के प्रवेश पत्र की छायाप्रतियां 07 अदद, 01 पेन कार्ड बरामद किया गया है । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना शिकोहाबाद पर मु0अ0स0 54/22 धारा 419/420/467/468/471/120बी भादवि व 4/10 परीक्षा अधि0 पंजीकृत किया गया है । अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः–
1. चन्द्रपाल सिंह पुत्र श्री रक्षपाल सिंह निवासी मडैया नन्दराम थाना नसीरपुर जिला फिरोजाबाद ।
2. अभियुक्त राकेश कुमार पुत्र कपिल प्रसाद निवासी श्रीरामपुर खरजामा थाना चन्डी जिला नालन्दा, बिहार ।
3.अभियुक्त लव कुमार यादव पुत्र स्व0हेत सिंह निवासी खितौली थाना नसीरपुर जिला फिरोजाबाद ।
4. सतीश राजपूत पुत्र अजब सिंह निवासी समोगर अरांव थाना सिरसागंज जिला फिरोजाबाद ।
5. गौरव यादव पुत्र शिवकुमार निवासी जाफराबाद थाना मक्खनपुर जिला फिरोजाबाद ।
6.राहुल कुमार यादव पुत्र ब्रजेश सिंह निवासी नगला चैन थाना सिरसागंज हालपता शम्भूनगर शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद ।
7.जयप्रकाश उर्फ जे0पी0 यादव पुत्र रमेश चन्द्र यादव निवासी नन्दराम की मडैया थाना नसीरपुर जिला फिरोजाबाद ।
8. अतुल कुमार पुत्र नरेन्द्र सिंह निवासी भानूपुरा थाना सिरसागंज जिला फिरोजाबाद ।

नाम पता फरार अभियुक्तः–
1.भूपेन्द्र कुमार पुत्र श्री कुंवरसेन निवासी रामपुर हिरनगाव थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।
2.दुर्गेश पुत्र श्री सर्वेश निवासी नगला गुलाल थाना नसीरपुर जिला फिरोजाबाद ।
3.विजय राजपूत पुत्र रामरतन निवासी फतेहपुर राव साहब कंदरापुर जिला फर्रुखाबाद ।
4.अक्षय कुमार पुत्र कश्मीर सिंह निवासी एटा चौराहा शिकोहाबाद ।
5.सोनू पुत्र विजय सिंह निवासी पसनिंगपुर जिला फर्रुखाबाद ।
6.करमवीर पुत्र मिन्तराज सिंह निवासी मिढावली थाना जसराना जिला फिरोजाबाद ।

पंजीकृत अभियोगः–
1. मु0अ0सं0 54/2022 धारा 419/420/467/468/471/120बी भादवि व 4/10 परीक्षा अधि0 थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद बनाम चन्द्रपाल आदि 08 नफर उपरोक्त

बरामदगी का विवरणः-
1. 08 अदद मोबाईल ।
2. 05 अदद आधार कार्ड ।
3. 07 अदद शैक्षणिक दस्तावेज की छायाप्रति ।
4. 07 अदद टीईटी परीक्षा प्रवेश पत्र ।
5. 2320 रूपये नगद ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1.व0उ0नि0 अखिलेश दीक्षित थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
2.उ0नि0 श्री हरीश कुमार थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
3.उ0नि0 महेन्द्र सिंह थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
4. है0का0 681 हरवेन्द्र सिंह थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
4. का0758 सुमित थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
5. का01133 वेदपाल थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
6. का0 1249 शिवशंकर थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार