फिरोजाबाद। थाना नसीरपुर क्षेत्र गांव कनपुरा के समीप गड्डे में बाइक सवार के गिरने से मौत हो गयी। सूचना पर पहंुची इलाका पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। परिजनों ने बताया कि मृतक की बाइक भी मौके से गायब है।
थाना नसीरपुर क्षेत्र गांव कनपुरा के समीप एक गड्डे में एक युवक का शव लोगों ने पडा देखा। जिसको देखने वालों को हुजूम लग गया। उन्ही में से किसी ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त थाना मटसैना क्षेत्र के गांव हरदासपुर निवासी 26 वर्षीय सुग्रीव पुत्र दाऊ दयाल के रूप में की गयी। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को बताया कि सुग्रीव बाइक द्वारा अपनी ससुराल जनपद आगरा के थाना जरार बाह की और जा रहा था। किसी तरह मौत हुई इस का अनुमान नही लगाया जा रहा है। बाइक भी गायब है, पुलिस मामले की जाॅच कर रही है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार