फिरोजाबाद। रविवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच टीईटी की परीक्षा संपन्न हुई। सुबह से ही परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र पहुंचना शुरू हो गया। नौ बजे से इन्हें प्रवेश दिया। गेट पर ही परीक्षार्थियों की संघन तलाशी लेने के बाद ही अंदर प्रवेश दिया। वहीं परीक्षा केंद्रो पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर काफी पुलिस बल तैनात था।
शहर के एमजी, डीएवी इंटर कॉलेज, किड्स काॅर्नर, तिलक इंटर काॅलेज, पीडी जैन, एसआरके एवं इस्लामियां इंटर कॉलेज के बाहर सुबह आठ बजे से ही परीक्षार्थियों भीड़ आना शुरू हो गई। पिछली बार पेपर लीक होने के बाद केंद्रों पर सख्ती भी ज्यादा थी। नौ बजे परीक्षार्थियों को संघन तालाशी के बाद प्रवेश दिया गया। साढ़े नौ बजे से ही केंद्रों के गेट बंद करा दिए गए। इसके बाद में किसी को भी प्रवेश नहीं दिया गया। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगे थे, लेकिन केंद्रों पर परीक्षा की वीडियोग्राफी कराई गई। दोपहर की पाली में भी परीक्षा केंद्रों पर खासी सख्ती बरती।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार