आज जिला कांग्रेस कमेटी फिरोजाबाद के द्वारा सुभाष तिराहा स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया उसके बाद जिला अध्यक्ष संदीप तिवारी ने कहा कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नेताजी सुभाष चंद्र बोस के विचार आज भी सभी देशवासियों को प्रेरणा देते हैं उनके द्वारा दिया हुआ नारा “तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा” आज भी लोगों के अंदर जोश पैदा करता है और नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी के बताए हुए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करता है।संदीप तिवारी ने बताया कि नेता जी हम लोगों के आदर्श हैं ऐसे क्रांतिकारी व्यक्तित्व के धनी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती मना कर आज हम अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं अंग्रेजों के दांत खट्टे करने वाले आज उनकी जयंती के अवसर पर समस्त राष्ट्र उन्हें याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहा है कांग्रेस पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता इस पराक्रम दिवस के अवसर पर यह संकल्प लेता है कि प्रदेश और देश की जन विरोधी सरकार को उखाड़ कर प्रदेश और देश में जल्दी ही जनता की सरकार लाई जाएगी और इस जनविरोधी सरकार से जल्द ही जनता को मुक्ति मिलेगी इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष मनोज भटेले,एनएसयूआई मोहज़ाम परवेज़,एससीएसटी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष संत कुमार,मोहसिन खान,साहिल परवेज़ आदि लोग उपस्थित थे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh