अलीगढ़ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा आज अलीगढ़ में दीनदयाल अस्पताल में मौजूद कोविड-19 मरीजों का हाल जाना। उनके द्वारा ओमिक्रोन को लेकर सतर्क रहने की बात कही है। योगी आदित्यनाथ के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया, देश में ओमीक्रोन की दस्तक काफी खतरनाक साबित हो सकती है। स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ आम जनता को भी इसके लिए सतर्क रहने की जरूरत है।
योगी आदिनाथ के द्वारा कहा गया, मौजूदा हालातों में उनके द्वारा लगातार सभी जिलों का दौरा किया जा रहा है। देश के सभी नागरिकों से अपील की जा रही है। ओमीक्रोन को लेकर सतर्क रहें। वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग में कोरोना प्रबन्धन टीम का गठन किया गया है। जिससे कोविड के मरीजों की देखभाल सही तरीके से की जा सके। साथ ही हर रोज कोरोनावायरस के मरीजों की स्थिति का आकलन लगाया जा सके। इसको लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा कोविड-19 प्रबंधन टीम का गठन करते हुए जगह-जगह जिलों में टीम की तैनाती की गई है।