फिरोजाबाद। जनपद में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता देखा जा रहा है। जिसमें लोगों की लापरवाही साफ उजागर होती दिख रही है। लोग बढ़ते केसों के बाद भी गंभीर नजर नहीं आ रहे है।
शनिवार को कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 118 पर पहुंचा। फिरोजाबाद में सक्रिय केसों की संख्या 614 हो गई है। वही कुल सक्रिय केसों की संख्या 620 पर पहुंच गई है। होम आइसोलेशन की बात की जाये तो 616 में से 613 जिले एवं तीन अन्य शहरों में है। वही अन्य शहरों में एक्टिव केस छह में से तीन केस होम आइसोलेशन में है। साथ ही होम आइसोलेशन से शनिवार 118 को डिस्चार्ज किया है। साथ ही 4434 की रिपोर्ट अभी आना बाकी है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh