फिरोजाबाद। राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर शनिवार को प्रत्येक विधानसभा में प्रमुख चैराहों पर सरकार की उपलब्धियों के प्ले कार्ड लेकर जिलाध्यक्ष भाजयुमो अंकित तिवारी महानगर के नेतृत्व में सुभाष तिराहे पर व्याख्यान किया गया।
जिलाध्यक्ष भाजपा महानगर राकेश शंखवार ने कहा कि युवा मोर्चा द्वारा कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इसे जनता तक सरकार की समस्त उपलब्धियां पहुंचाने का काम बड़े ही सुंदर तरीके से हो रहा है। युवा मोर्चा एक ऐसा संगठन है जो अनुशासन के साथ कोविड-19 व आचार संहिता का पालन कर इस कार्यक्रम द्वारा सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाएगा। जिलाध्यक्ष भाजयुमो अंकित तिवारी ने कहा कि आगे प्रत्येक दिन यह कार्यक्रम दो घंटे विधानसभा के प्रमुख पांच स्थानों पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार चलाया जाएगा। विधायक मनीष असीजा, जिलाध्यक्ष राकेश शंखवार ने कार्यक्रम का संयुक्त रूप से शुभारंभ किया। इस दौरान शिकोहाबाद विधानसभा के प्रभारी अनुराग पांडे, अवधेश पाठक, राधेश्याम यादव, श्रीनिवास शर्मा, भगवान सिंह झा, नमन बंसल, राजेश झा, हिमांशु, गौरव, दीपक, राहुल, देश दीपक, अवनीश, बंटी, ललित, धु्रव, अमन, गुलशन, प्रमोद, रिंकू आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh