फिरोजाबाद। जीआरपी टूण्डला क्षेत्र में दो लोगों की मौत हो गयी। जिनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
विगत रात्रि में थाना जीआरपी टूंडला क्षेत्र बरहन के समीप रेलवे ट्रेक पर एक व्यक्ति का शव मिला था। जिसकी शिनाख्त परिजनों ने गोरखपुर क्षेत्र खसूरी शनि चैक निवासी 60 वर्षीय रामसुख गुप्ता पुत्र विधिराम के रूप में की गयी है। वही दूसरी घटना में रेलगाडी में सवार होकर यात्रा कर रही एक महिला 71 वर्षीय चंद्रवती पत्नी श्याम लाल निवासी बाग विरहगंज हसरतगंज बनारस की बीमारी के चलते टूंडला के समीप मौत हो गयी। मृतक महिला यात्री को रेलगाडी से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। जहाॅ उसकी पोस्टमार्टम कार्यवाही की गयी। जीआरपी ने बताया कि मृतका अपने परिजनों के साथ कानपुर की ओर यात्रा कर रही थी।
About Author
Post Views: 178