फिरोजाबाद। मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ की अध्यक्षता में शनिवार को विकास भवन सभागार में मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण सम्बंधित कार्यक्रम पर नियुक्त किये गये नोडल अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने जनवरी से होने वाले प्रशिक्षण का माइक्रो प्लान तैयार कराया गया। उन्होने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोविड-19 के प्रोटोकाॅल का अनुपालन किया जाये, प्रशिक्षण छोटे-छोटे समूह में प्रदान किया जाये। उन्होने ट्रैफिक नियंत्रण एवं सफाई व्यवस्था हेतु उपायुक्त श्रम रोजगार-मनरेगा, एव अपर आयुक्त नगर निगम को जिम्मेदारी सौपी।
उन्होने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि वह अपनी टीम के साथ थर्मल स्केनिंग मास्क एवं हैण्ड सेनेटाइजिंग की व्यवस्था आदि की पूर्ण कर लें। मतदान अधिकारी की उपस्थिति के प्रभारी को निर्देशित किया गया कि वह प्रत्येक सत्र की उपस्थिति संग्रहीत करके उपलब्ध करायेगें तथा अनुपस्थित कर्मचारियों को एक मौका प्रदान किया जायेगा। यदि वह फिर भी अनुपस्थित रहते है तो एफ.आई.आर. की कार्यवाही की जायेगी। उन्होने बताया कि मेडिकल बोर्ड 25 जनवरी को विकास भवन सभागार में स्थापित किया जाएगा, जो 31 जनवरी तक यथावत संचालित रहेगा, जहाॅ बीमार कर्मचारी परीक्षण करा सकते हैं। उन्होने यह भी निर्दंेशित किया कि कर्मचारी वैक्सीन के दोनों डोज अवश्य लगवा लें। बैठक में सहायक निदेशक मत्स्य किशन शर्मा, उपायुक्त श्रम रोजगार-मनरेगा, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी तथा समस्त मास्टर ट्रेनर उपस्थित रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh