जिला फिरोजाबाद के शहर शिकोहाबाद में अमृत योजना के तहत घर-घर पानी पहुंचाने के लिए जल निगम को ₹97 करोड़ का टेंडर मिला था लेकिन टेंडर पूरा करने में नगर पालिका रही ना काम खुदी पड़ी है सड़कें नई दिल्ली पाइपलाइन ना मिली पानी की सप्लाई
पूरा मामला नगर पालिका शिकोहाबाद शंभू नगर से जुड़ा हुआ है
शिकोहाबाद नगर में अमृत योजना के तहत घर-घर पानी पहुंचाने के लिए जल निगम को 97 करोड़ रुपये का टेंडर मिला था जल निगम ने नगर में पाइप लाइन डालने के लिए सभी गलियां खोद कर पाइप लाइन डाल दी ट्यूववैल भी लग गए, लेकिन ट्यूववैल से पाइप लाइन का कनेक्शन नहीं देने से बड़ी संख्या में लोग पानी के लिए मोहताज हैं वही 65 करोड़ रुपया खर्च करने के बाबजूद लोगों को पानी नसीब नहीं हो पा रहा है विभाग के अधिकारियों ने नगर में सर्वप्रथम पाइप लाइन डालने का काम और ट्यूवबैल बनाने का कार्य प्रारंभ किया ट्यूववैल बन कर तैयार हो गए और नगर में पाइप लाइन भी डल गई नगर के बड़े भाग में पानी की आपूर्ति भी शुचारू कर दी, लेकिन मोहल्ला शंभूनगर में विभाग द्वारा जसलई रोड स्थित एक विद्यालय में ट्यूवबैल लगाया गया लेकिन ट्यूवबैल से पाइप लाइन को जोड़ा नही गया जिससे मोहल्ला शंभूनगर के एक बड़े भाग में पानी नहीं पहुंच पा रहा है जबकि प्रत्येक घर के बाहर पाइप लाइन लोगों का मुंह चिड़ा रही है इस बारे में नगर पालिका के अधिशाषी अभियंता ने बताया कि जलनिगम के एक्सईन से कई बार पत्राचार किया और मोबाइल पर भी वार्ता की इसके बाबजूद आज तक विभागीय अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है जबकि क्षेत्रीय जनता और स्थानीय सभासद पेयजल आपूर्ति की शिकायत को लेकर पालिका में आते है