शिकोहाबाद में तमंचे के बल पर व्यापारी की दुकान से हजारों का कपड़ा लेकर बदमाश फरार
पूरा मामला माथुर कांप्लेक्स शिकोहाबाद का है
फ़िरोज़ाबाद जिले के थानां शिकोहाबाद क्षेत्र के स्थित माथुर काम्प्लेक्स में शुक्रवार की शाम खरीद दारी करने आए बदमाशों ने गारमेंट की दुकान से तमंचे के बल पर हजारों रुपए के कपड़े लेकर फरार हो गए
सरे शाम हुई घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
अतुल कुमार अग्रवाल पुत्र सुरेश चन्द्र अग्रवाल निवासी फुलपुरिया बड़ा बाजार की माथुर कॉम्प्लेक्स में अतुल गारमेंट नाम से नगर की प्रसिद्ध दुकान है। शुक्रवार की शाम लगभग साढ़े सात बजे दो बदमाश ग्राहक के भेष में आये। उन्होंने दुकान से 17 हजार से अधिक के कपड़े की खरीदारी की। बिल बनाने के बाद जब व्यापारी ने बदमाशों से रुपए मांगे तो बदमाशों ने कहा कि बाहर आ जाओ रुपए देते हैं। जब कारोबारी ने अपने नोकर को भेजा उसने बाहर आकर बदमाशों से रुपए मांगे तो उन्होंने तमंचा दिखाकर धमकी दी कहा कि चले जाओ अन्यथा गोली मार दूँगा। तमंचे को देखकर वह शोर मचाते हुए भागा। उसी दौरान दोनों बदमाश अपने तीसरे साथी के साथ भाग गए। सरे शाम हुई घटना से बाजार में अफरा तफरी मच गई। मौके पर व्यापारियों की भीड़ जमा हो गई। घटना से व्यापारियों में आक्रोश फैल गया। व्यापारियों ने कहा कि कई बड़ी दुकानें हैं अगर ऐसे ही घटनाए होगी तो व्यापारी कैसे व्यापार करेगे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँच गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए है