फिरोजाबाद। जसराना ब्लाक क्षेत्र में हाथवंत के कचमई ग्राम के ग्रामीणों के द्वारा कई दिनों से गांव के सडक निर्माण को लेकर सड़क नही तो वोट नही के पोस्टर लगा कर धरना दिया जा रहा था। जिसको समाप्त कराये जाने के लिये जिले के जन प्रतिनिधियों से लेकर अधिकारियों के द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे थे। शुक्रवार को जिलाधिकारी के द्वारा आरईएस विभाग के जेई को धरना स्थल पर भेज कर ग्रामीणों को समझा-बुझा कर धरने को समाप्त कराया। वही जेई ने बताया की आचार संहिता समाप्त होने के बाद कार्य सम्पन्न करा दिया जायेगा। धरने पर मौजूद लोगों में पूर्व प्रधान खजान सिंह, रामबाबू दिवाकर, शीलेश कुशवाहा, अनिल कुमार प्रधान, राजकुमार कुशवाहा, विमलेश कुशवाहा, गोविंद कुशवाहा, रंजीत कुमार, जितेंद्र कुमार, हरविलास, सोनपाल, महेन्द्र सिंह, विजय पाल, सरवेष कुमार, रामकिशन, रामकिशोर, बिरजेस, भोले सिंह, केसवराम आदि मौजूद रहे।