नगला पचिया में शिकोहाबाद विधायक मुकेश वर्मा को लेकर नागरिकों में भारी आक्रोश
कहना पांच साल के कार्यकाल में नहीं सुधरे स्वास्थ्य केंद्र के हालात
बताया बोले थे 67 लाख का कराया है प्रस्ताव पास, फिर कहां गए वो रूपये
फ़िरोज़ाबाद-थाना दक्षिण क्षेत्र नगला पचिया में क्षेत्रीय वाशिंदों ने यहां के स्वास्थ्य केंद्र का शिकोहाबाद विधायक द्वारा अपने पांच साल के कार्यकाल में कोई विकास न कराने और विकास की बजाय उसमे किराएदार और बसाने को लेकर उनके खिलाफ प्रदर्शन किया। कहना था ज़मीने हम लोगो की गई और किराएदार विधायक ने रख दिया, कोई भी विकास कार्य कराया होता तो उनको याद रखा जाता। उनके खिलाफ नारेबाजी भी की गई, साथ ही बताया गया जब इस स्वास्थ्य केंद्र को बनवाने के लिए उनसे गुहार लगाई गई तो उनका बयान था हमने 67 लाख का प्रस्ताव पास करा लिया है जब प्रस्ताव पास हुआ है तो कहां गए वो रूपये कहाँ हुआ विकास, इन सब बातों को लेकर शिकोहाबाद विधायक मुकेश वर्मा के खिलाफ काफी आक्रोश नजर आया। क्षेत्रीय वाशिंदों में प्रीतम सिंह, मुकेश बघेल, विष्णू निषाद, रामखिलाड़ी संग कई क्षेत्रीय लोगो ने उनके विरोध में प्रदर्शन किया।