जिला विद्यालय निरीक्षक बालमुकुंद प्रसाद एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अंजलि अग्रवाल द्वारा आज सिविल लाइन स्थित बीआरसी पर ई.एल.सी के सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा व नगर शिक्षा अधिकारी विजय सिंह द्वारा मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया। ई.एल.सी के सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा ने उपस्थित नागरिकों से कहा कि सभी को जागरूक होकर मतदान करना है और कराना भी है। देश का हर एक नागरिक जब मत देने के लिए जाता है तो उसे एक जागरूक मतदाता की तरह अपना वोट देना चाहिए। मतदान करना हम सबके लिए जरूरी है। घर की महिलाओं को भी जागरूक करके मतदान केंद्र तक पहुंचाना आप सभी की जिम्मेदारी है
महिलाओं का वोटिंग परसेंट बढ़ाना है इसी लक्ष्य से हम सब काम कर रहे हैं। हिमांशु शर्मा ने कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर जिले में काफी संख्या में नए वोटर जागरूक होकर मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाया है एवं जुड़े हुए सभी मतदाताओं से अपील भी की जा रही है कि अपना मत का प्रयोग जरूर करें। वोटर अभियान चलाकर यूथ के साथ साथ महिलाओं को वोटर बनाने पर ज्यादा जोर है यह मतदाता ही है जो लोकतंत्र का भविष्य तय करता है इसलिए देश के हर नागरिक को मत देना चाहिए। यूथ को वोटर बनाने के लिए शिक्षण संस्थानों में भी मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। विश्वविद्यालय, डिग्री कालेज एवं इंटर कालेज में इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब (ईएलसी) बनाए गए है जिनके माध्यम से नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है।वोटर अभियान को सफल बनाने के साथ ही लोगों को वोटर बनने और मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए सोशल मीडिया का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। लोग इसका इस्तेमाल भी खूब कर रहे हैं। नगर शिक्षा अधिकारी विजय कुमार सिंह ने उपस्थित सभी शिक्षकों एवं नागरिकों को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जागरूक करते हुए कहा कि फिरोजाबाद जिले में चुनाव की तिथि भी 20 फरवरी निर्धारित कर दी गई है। सभी को वोट डालने जरूर जाना है तथा घर की महिलाओं के भी वोट डलवाना है। उपस्थित नागरिकों से कहा कि कि आप सभी एक लक्ष्य लें हर व्यक्ति 5 लोगों को जागरूक करें एवं उनसे कहियेगा कि वह भी पांच व्यक्तियों को जागरूक करें जिससे जिले का वोटिंग परसेंटेज बड़े और ज्यादा से ज्यादा लोग जागरुक होकर अपने मत का प्रयोग करें। कार्यक्रम में मधुर पाठक,रामकुमार,रेखा रानी, सुनीता सिंह, सीमा रानी,आदि उपस्थित रहे।