वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से अवैध तमंचा 315 बोर मय कारतूस किया गया बरामद ।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर फिरोजाबाद के सफल पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी उत्तर द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैंकिंग हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कड़ी मेहनत लगनशीलता एवं पतारसी सुरागरसी से वारण्टी अभियुक्त सबलू राठौर पुत्र स्व0 एवरन सिंह नि0 ग्राम नाला बसई थाना राजा खेडा जिला धौलपुर राजस्थान हाल निवासी सुदामा नगर हीरा लाल वाली गली थाना उत्तर फिरोजाबाद मे रामकरन के मकान मे किराये पर को मय अवैध तमंचे के उ0नि0 संजय प्रताप साही थाना उत्तर मय हमराह पुलिस बल द्वारा दि0- 19.01.2022 को डा0 रामकुमार अस्पताल से करीब, 20 कदम आगे सत्यनगर पुलिया की तरफ जाने वाला रास्ते पर खाली पडी जमीन थाना उत्तर फिरोजाबाद से गिरफ्तार किया गया है । जिसके कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर मय दो अदद कारतूस बरामद हुआ जिसके आधार पर अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0 57/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अन्य विधिक कार्यवाही की गई ।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तः-
1.सबलू राठौर पुत्र स्व0 एवरन सिंह नि0 ग्राम नाला बसई थाना राजा खेडा जिला धौलपुर राजस्थान हाल निवासी सुदामा नगर हीरा लाल वाली गली थाना उत्तर फिरोजाबाद मे रामकरन के मकान मे किराये पर ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्तः-
1.मु0अ0सं0 57/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना उत्तर फिरोजाबाद
बरामदगी का विवरण
1. एक अदद तमंचा 315 बोर मय दो अदद कारतूस 315 बोर ।
गिरफ्तारी का स्थान व समय –
डा0 रामकुमार अस्पताल से करीब, 20 कदम आगे सत्यनगर पुलिया की तरफ जाने वाला रास्ते पर खाली पडी जमीन थाना उत्तर फिरोजाबाद
अधि0/ कर्म0 गणो के नाम
1.प्रभारी निरीक्षक श्री संजीव कुमार दुबे थाना उत्तर, फिरोजाबाद ।
2.उ0नि0 श्री संजय प्रताप साही थाना थाना उत्तर, फिरोजाबाद ।
3.है0का0 135 मदन सिंह थाना उत्तर फिरोजाबाद
4.का0 1480 अजय कुमार थाना उत्तर, फिरोजाबाद