फिरोजाबाद। जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह ने बुधवार को कलैैक्ट्रेट सभागार में 23 जनवरी को आयोजित होने वाली उ.प्र. शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 को सकुशल व निर्विघ्न तरीके से सम्पन्न कराये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों व कार्मिंकों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि समस्त क्रेन्द्र व्यवस्थापक परीक्षा केन्द्रों में दीवार घड़ी अवश्य लगवा लें, जिससे की परीक्षार्थियों को समय के बारे में सही जानकारी प्राप्त होती रहे। चूंकि परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में घड़ी आदि उपकरण ले जाना वर्जित रहेगा। कोविड हैल्प डेस्क मुख्य द्वार पर स्थापित की जाए, जिसमें थर्मल स्कैनर, आॅक्सीमीटर, सैनेटाइजर, मास्क आदि की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही महत्वपूर्ण परीक्षा है, सभी स्टैटिक मजिस्ट्रेट व सेक्टर मजिस्ट्रेट यह सुनिश्चित कर लंे कि परीक्षा की सारी तैयारियां गुणवत्तापूर्वक हों। प्रश्न पत्रों की शील्ड पैक परीक्षा कक्ष में ही सीसीटीवी की निगरानी में निर्धारित समय पर खुलवाना सुनिश्चित करेंगे व परीक्षा समाप्त होने के उपरान्त परीक्षा कक्ष में ही शील्ड पैक कराना सुनिश्चित करें। सभी सम्बन्धित इस बात को सुनिश्चित कर लें कि समस्त परीक्षा कक्षों पर अपनी पैनी नजर रखें, परीक्षा को स्वतंत्र निष्पक्ष पारदर्शी सकुशल सम्पन्न कराए जाने के लिए टीम भावना से सभी लोग कार्य करें। समस्त परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में विद्युत, पानी, शौचालय आदि की व्यवस्था सुचारू रूप से रहनी चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होने सम्बन्धितों को निर्देश दिए असामाजिक तत्वों पर भी पैनी नजर बनाए रखें, उन्होंने कहा कक्ष निरीक्षकों से प्रमाण पत्र अवश्य ले लिया जाये कि कोई भी परीक्षार्थी उनके परिचित न हों, परीक्षा के दौरान कोई भी बाहर नहीं जायेगा तथा कक्ष निरीक्षक को भी परीक्षा के दौरान किसी भी व्यक्ति को बाहर जाने की अनुमति नही होगी। साथ ही जब तक सम्बन्धित कक्ष निरीक्षक संतुष्ट न हो जायें की समस्त ओएमआर शीट आदि पूर्ण रूप से जमा हो गयी हैं तब तक कोई भी परीक्षार्थी कक्ष से बाहर नहीं जायेगा। सभी स्टैटिक मजिस्ट्रेट अपने-अपने केन्द्रों में समय से अवश्य पहुंच जायें। स्टैटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्र पर स्थानीय प्रशासन व आयोग के प्रतिनिधि के रुप में सम्पूर्ण अवधि उपस्थित रहकर सम्बन्धित के सहयोग से निर्मित परीक्षा सम्पन्न कराएंगे। सभी स्टैटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा कक्षों में सीसीटीवी लगाए जाने का निरीक्षण कर लंे। उन्होने कहा कि यह बहुत ही संवेदनशील परीक्षा है इसमें किसी भी स्तर से किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिये। परीक्षा नकलविहीन, त्रुटि रहित, पूरी सजगता व शुद्धता के साथ शान्तिपूर्वक होनी चाहिये। बैठक में पुलिस अधीक्षक शहर मुकेश चंद्र मिश्र, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) अभिषेक कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक बाल मुकुन्द प्रसाद, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अंजली अग्रवाल, समस्त स्टैटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा में लगाये गये समस्त अधिकारी व कार्मिक, सहित सभी कंेद्र व्यवस्थापक, केंद्र प्रभारी व समस्त सम्बन्धित उपस्थित रहे।