फिरोजाबाद। वार्ड नं. 47 आसफाबाद कलावती स्कूल के पीछे के वांशिदों ने नगर निगम पहुंच गली निर्माण कार्य कराएं जाने की मांग की है।
बुधवार को लाला राईन गांधी के नेतृत्व में वार्ड नं. 47 के महिला-पुरूष नगर निगम पहुंचे। जहाॅ उन्होंने नगर आयुक्त के नाम एक संबोधित ज्ञापन अपर नगर आयुक्त को सौंपा है। जिसमें कहा है कि कलावती स्कूल के पीछे वाली गली का टेंडर हो चुका है। लेकिन ठेकेदार ने अभी तक निर्माण कार्य शुरू नहीं किया है। गली मेें दो से तीन फुट हमेशा पानी भरा रहता है। जिससे क्षेत्र में बीमारी पनपने का खतरा बना हुआ है। उन्होंने नगर आयुक्त से जल्द ही गलियां निर्माण कार्य कराएं जाने की मांग की है।
About Author
Post Views: 177