फिरोजाबाद। बुधवार को जिले में कोरोना से पहली मौत हो गई। 24 घंटे में कोरोना के 73 केस सामने आए हैं। इसके बाद जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 617 हो गई है। कोरोना से पहली मौत होने के बाद जिले में अलर्ट घोषित कर दिया गया है।
सीएमओ डॉ दिनेश कुमार प्रेमी ने बताया कि बुधवार को 73 कोरोना के नए केस सामने आए हैं। इनमें 25 वर्षीय युवक जैन नगर, 24 वर्षीय युवक आर्य नगर, 46 वर्षीय निवासी हलपुरा, मलपुरा आगरा निवासी 40 वर्षीय महिला, मुहल्ला गंज निवासी 20 वर्षीय युवक, सुहागनगर निवासी 20 वर्षीय युवती, कपावली निवासी 31 वर्षीय अमित कोरोना संक्रमित मिले हैं। रेलवे कॉलोनी टूंडला निवासी 29 वर्षीय युवक, हरीपुर टूंडला निवासी 47 वर्षीय राधा देवी, 45 वर्षीय राजवीर सिंह, चनौरा निवासी 40 वर्षीय युवक के अलावा कंजपुरा, मियां बाजार, नगला दानी, मुहल्ला गढ़िया, बलीपुर, सिरसागंज, रखावली, नगला राधे, पेंगू, सिरसा खास, नगला पान सहाय, मथुरा नगर, यादव कॉलोनी टूंडला, पुरानी मंडी, नगला धीर समेत अन्य क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित मिले हैं। सीएमओ के मुताबिक सिरसागंज के डाल नगर निवासी 68 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना से मौत हो गई।