फिरोजाबाद। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्र पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को विभिन्न धाराओं में अभियोग दर्ज करने के बाद जेल भेजने की कार्रवाई की है।
थाना शिकोहाबाद पुलिस ने बिहार बस्ती से मुखबिर की सूचना पर बिहार कॉलोनी निवासी 23 वर्षीय बंटी के हार पुत्र महावीर 22 वर्षीय अभिषेक उर्फ मौजी लाल पुत्र रघुवीर सिंह को अवैध शराब सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि उक्त दोनों अभियुक्त पार्टियों के माध्यम से अवैध शराब बनाने का कार्य करते थे। वहीं थाना मक्खनपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र से नगला भाट निवासी आनंद कुमार पुत्र उदयवीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से 45 पेटी अवैध शराब जो कि लगभग डेढ़ सौ किलो लीटर बताई गई। वही थाना खैरगढ़ पुलिस ने थाना क्षेत्र से चेकिंग के दौरान कल पूरा तराई के पास से धुर्वजित यादव पुत्र भूरी सिंह यादव निवासी नगला मार्ट पृथ्वीपुर खैरगढ़ को अवैध तमंचा सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि धुर्वजित यादव 315 का तमंचा और कारतूस लेकर क्षेत्र में घूम रहा था। जिसके खिलाफ संबंधित धाराओं में अभियोग दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई कीजिए। वहीं थाना नगला खंगार पुलिस ने नगला गुलाल की ओर जाने वाले रास्ते से चेकिंग के दौरान थाना नगला खंगार निवासी विनोद उर्फ मेंटल पुत्र प्रेम सिंह को 315 का तमंचा सहित गिरफ्तार कर लिया । जिसके खिलाफ भी संबंधी धारा में अभियोग दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh