फिरोजाबाद। जनपद में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। मंगलवार को जिले में 80 कोरोना के नए केस सामने आए हैं। जिले में अब तक मरीजों की संख्या बढ़कर 739 हो गई है।
विधानसभा चुनाव से पहले जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या मिलने का सिलसिला अनवरत जारी है। मंगलवार को जिले में 80 कोरोना संक्रमित सामने आए। जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 739 हो गई है। बहुत अच्छी बात यह रही कि होम आइसोलेशन में रह रहे 100 मरीज आज डिस्चार्ज हुए हैं। मंगलवार को कोरोना मरीज पाए गए क्षेत्र हिमायूपुर, प्रकाश टॉकीज, मालवीय नगर, लालपुर, मोहल्ला टीला, भीकनपुर, मोहल्ला खेड़ा, प्रतापपुरा चैराहा, नगला सुखी, खैरगढ़, रेलवे कॉलोनी, आजाद नगर, बड़ी छपैटी, नगर निगम, रामनगर, टीला पत्थर, बोधआश्रम, राजनगर, मेलावास, डांडियामई, स्टेशन रोड शिकोहाबाद, बघेल कालोनी समेत अन्य स्थानों पर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh