फिरोजाबाद। कोरोना के संक्रमण को लेकर एक ओर लोगों की लापरवाही सामने आ रही है तो दूसरी ओर जनपद में संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो गया है। इसके चलते जनपद में एक्टिव केसों की संख्या में एक सप्ताह में तेजी से बढ़ोत्तरी हो गई है।
कोरोना से बचाव को लेकर दो गज दूरी, मास्क जरूरी का नारा केवल कागजों तक ही सीमित होकर रह गया है। न तो बाजार में पुलिस इसको लेकर सख्ती करती दिख रही है। बिना मास्क के ही बाइक सवार और पैदल चलने वाले निकल रहे हैं। वहीं भीड़ में तो ये लोग मास्क लगाना ही नहीं चाहते। दुकानदार भी लापरवाही का चोला ताने नजर आ रहे है। कोरोना की गाइडलाइन को लेकर कोई भी गंभीर नहीं है। सोमवार को अभी तक का सबसे बड़ा बंब फूटता देखा गया। जिसके चलते कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 190 पर पहुंचा। फिरोजाबाद में सक्रिय केसों की संख्या 750 हो गई है। वही कुल सक्रिय केसों की संख्या 759 पर पहुंच गई है। होम आइसोलेशन की बात की जाये तो 755 में से 750 फिरोजाबाद में व पांच अन्य शहर में है। वही अन्य शहरों में एक्टिव केस नौ में से पांच केस होम आइसोलेशन में है। साथ ही होम आइसोलेशन से सोमवार को 45 को डिस्चार्ज किया है। साथ ही 3705 की रिपोर्ट अभी आना बाकी है।