फिरोजाबाद। राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच (छात्र संगठन) के 5 वें स्थापना दिवस के अवसर पर जिला व महानगर दोनों ही टीमों द्वारा वृक्षारोपण व महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई व माल्यार्पण किया गया।
ब्रजप्रांत प्रभारी दीपक कुशवाहा ने बताया कि आज राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच जो कि एक गैर राजनीतिक छात्र संगठन है। जो अपने स्थापना काल से ही छात्रहित व राष्ट्रहित में कार्य कर रहा है। उसके 5 वें स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आचार संहिता व कोविड-19 के नियमों का अनुपालन करते हुए किये जा रहे है।ं इसी क्रम में आज टीम द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम आसफाबाद के एस.आर.ज्ञानेश्वरी इंटर कॉलेज में किया गया। जिसमें 11 पौधे लगाये गये। जिलाध्यक्ष अनिकेत जैन ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण स्थापना दिवस का कार्यक्रम संक्षिप्त रूप में किया जा रहा है। भारत माता पार्क में पौधा रोपण, भारत माता की प्रतिमा और विवेकानंद जी की प्रतिमा पर साफ-सफाई व माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम मंच के पूर्व मीडिया प्रभारी विशाल कश्यप व महानगर अध्यक्ष सनी प्रजापति के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम में एस.आर.ज्ञानेश्वरी इंटर कॉलेज आसफाबाद के डायरेक्टर तरुण उपाध्याय, मंच के सत्यनारायण शर्मा, मनोज, अमित, विकास सविता, अनुराग शर्मा, करन कुशवाहा, चन्दन, पुष्पेंद्र, नरेंद्र, नीरज प्रजापति (प्रधानाचार्य), अर्पित जैन, धर्मेंद्र राठौर, आकाश राठौर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh