फिरोजाबाद। जनपद में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के मतदान को पूर्ण पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रविजय सिंह के नेतृत्व में चुनाव से जुड़ी हुई सभी कार्यवाही पूर्ण पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराई जा रही है। सोमवार को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में एनआईसी सभागार में कम्प्यूटर सिस्टम से ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन का प्रथम रेंडमाइजेशन सम्पन्न हुआ।
जनपद की सभी पांचों विधानसभा वार मतदेय स्थलों की कुल संख्या के सापेक्ष कुछ प्रतिशत रिजर्व करते हुए बी0यू0, सी0यू0 व वीवीपैट आवंटित किए गए, जिसमें विधानसभा क्षेत्र टूण्डला में मतदेय स्थल 458 के सापेक्ष 605 बी0यू0 व सी0यू एवं 623 वीवीपैट, इसी प्रकार से विधानसभा क्षेत्र जसराना में मतदेय स्थल 470 के सापेक्ष 621 बी0यू0 व सी0यू एवं 640 वीवीपैट, विधानसभा क्षेत्र फिरोजाबाद में मतदेय स्थल 442 के सापेक्ष 602 बी0यू0 व सी0यू एवं 624 वीवीपैट, विधानसभा क्षेत्र शिकोहाबाद में मतदेय स्थल 404 के सापेक्ष 534 बी0यू0 व सी0यू एवं 554 वीवीपैट तथा विधानसभा क्षेत्र सिरसागंज में मतदेय स्थल 397 के सापेक्ष 521 बी0यू0 व सी0यू एवं 548 वीवीपैट आवंटित किए गए। रेंडमाइजेशन के उपरांत समस्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को मशीनों की विधानसभा वार सूची उपलब्ध कराई गई। उन्होने कहा कि समस्त कार्यवाही पूर्ण पारदर्शिता के साथ सुनिश्चित की जाए। उन्होने उप जिला मजिस्ट्रेट को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में चुनाव से जुड़ी हुई सभी कार्यवाही पूर्ण पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराई जाए। सम्पूर्ण रैण्डमाइजेशन की कार्यवाही उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक कुमार सिंह द्वारा कराई गयी। इस अवसर पर सभी उप जिलाधिकारी व रिटर्निंग आॅफीसर, जिला सूचना विज्ञान केंद्र अधिकारी प्रेमचंद्र, जिला मत्स्य अधिकारी श्री किशन शर्मा एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि जिसमें बसपा के जिलाध्यक्ष सालिग सिंह, भाजपा के महामंत्री शैलेन्द्र प्रताप सिंह, सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष डा. विजय आर्या, एनसीपी के जिलाध्यक्ष पूर्णकांत यादव एडवोकेट, सीपीआई के जिला मंत्री भूरी सिंह यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण, दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।