फिरोजाबाद। माॅ राजराजेश्वरी कैला देवी शयन सेवको द्वारा हर वर्ष की भाति इस बार भी 21 वां विशाल देवी जागरण, भण्डारे का आयोजन किया गया। जिसमें श्रद्धालुओ ने धर्मलाभ प्राप्त किया। जागरण में कलाकारो ने माॅ भगवती के गीतो का गायन किया।
राजराजेश्वरी कैला देवी मन्दिर पर शयन आरती सेवको द्वारा 21 वंे विशाल भंडारा कराया गया। जिसमें भक्तो ने प्रसाद ग्रहण किया। देर शाम माता रानी का विशाल जागरण शुरू किया गया। जिसमें दिल्ली से आए कलाकारो ने संमा बांध दी। कलाकारो ने माता रानी की सुंदर सुंदर भेटो का गायन किया। मैया का चोला है रंगला, पर्वत ज्योति लहराई, जय हो तेरी ज्वाला माई के अलावा अन्य भेटो का गायन किया। इसके अलावा राधाकृष्ण, शिव पार्वती, हनुमान जी, महाकाली और दुर्गा जी की झांकी देख भक्तगण मंत्रमुग्ध हो गए। माता रानी की भेंटो पर महिला पुरूष बच्चो ने जमकर नृत्य किया। कार्यक्रम में रीतेश अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, हरीबाबू, रामबाबू, भगवती प्रसाद, आनन्द तौमर, पवन कश्यप, टिंकू, लकी भारद्वाज, विकास श्रीवास्तव, शैलेन्द्र कुमार सिंह समस्त समिति के लोग मौजूद रहे।