थाना उत्तर जनपद फिरोजबाद ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान जिलाबदर / गैंगस्टर/ हिस्ट्रीशीटर/टॉप-10/ वारन्टी/ वांछित के क्रम में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा 01 वांरटी अभियुक्त करन सिंह को किया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर फिरोजाबाद महोदय, श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर फिरोजाबाद के सफल पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक, उत्तर के नेतृत्व में थाना हाजा के विचारणीय अभियोगों में मा0न्यायालय द्वारा निर्गत गिरफ्तारी अधिपत्र जारी होने के उपरान्त थाना हाजा पर प्राप्त होने पर चलाये जा रहे अभियान क्रम में वारंटी अभियुक्त करन सिंह की गिरफ्तारी कर अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
वारंटी/अभियुक्तगण करन सिंह पुत्र मेवाराम निवासी परशुराम कालोनी नई आबादी रहना थाना उत्तर, फिरोजाबाद सम्बन्धित केस/वाद नं0 2146/06 धारा 13 जी एक्ट थाना उत्तर को उ0नि0 श्री अनिरूद्ध प्रताप सिंह थाना उत्तर मय हमराह पुलिस बल के साथ दि0- 17.01.2022 समय 13.30 बजे मुखबिर खास की सूचना पर मसकन पर दबिश देकर हिरासत पुलिस लिया गया ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री संजीव कुमार दुबे थाना उत्तर, फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 श्री अनिरूद्ध प्रताप सिंह चौ0प्र0 पश्चिम, थाना उत्तर, फिरोजाबाद ।
3. है0कां0 161 देवेन्द्र सिंह थाना उत्तर फिरोजाबाद ।