निर्बल इण्डियन शोषित हमारा आम दल ने भरी शिकोहाबाद विधायक डॉ मुकेश वर्मा के खिलाफ हुंकार
कहा सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव इन्हें टिकट न देकर किसी अन्य व्यक्ति को दें
बोले नगला श्रोती में नौ लोगो की जमीन पर कर चुके हैं अवैध कब्जा
फिरोज़ाबाद-निर्बल इण्डियन शोषित हमारा आम दल ने शिवम रेस्टोरेंट में शिकोहाबाद से भाजपा विधायक रहे डॉ मुकेश वर्मा जो अब सपा में शामिल हो चुके है के विरोध में वार्ता की गई, वार्ता में पदाधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में शिकोहाबाद विधायक डॉ मुकेश वर्मा ने अपने पिछले कार्यकाल में आरोप है अपने ही समाज व अन्य समाज पर कहर बरसाया, वे समाजवादी पार्टी शीर्ष नेतृत्व को कहना चाहते है कि अगर इनको टिकट दिया गया तो सर्वसमाज का चाबुक उनको झेलना पड़ेगा। क्योंकि शिकोहाबाद के नगला श्रोती में नौ लोगों की काफी जमीन पर उन्हीने अवैध कब्जा कर लिया है, पीड़ित परिवारों के साथ मारपीट भी की गई। भूपेंद्र निषाद ने कहा अगर इसी तरह इनको आगे टिकट मिला तो फिर एक बार मुकेश वर्मा समाज के।लिए घातक साबित होंगे। कहा माननीय अखिलेश यादव जी से कहना चाहेंगे कि आप इन्हें टिकट न देकर किसी अन्य व्यक्ति को टिकट दिया जाए। इनको टिकट देने का मतलब सैकड़ो परिवारों के गले पर छुरी चलाने जैसा होगा।